मिनीमाता बांगो बांध के गेट बंद, तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चालू

कोरबा { गहरी खोज }: पानी की आवक में कमी आने से मिनीमाता बांगो बांध प्रबंधन ने आज शुक्रवार 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे सभी गेट पूरी तरह से बंद कर दिए। बांध से वर्तमान में केवल जलविद्युत उत्पादन संयंत्रों के माध्यम से ही पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल बांगो बांध में पानी की आवक 8,351 क्यूसेक दर्ज की जा रही है। वहीं जलविद्युत संयंत्र की तीनों इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं, जिनसे 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार, शुक्रवार दोपहर 12 बजे से बांध से कुल डिस्चार्ज 9,000 क्यूसेक है। गेट बंद होने से पानी का बहाव नियंत्रित हो गया है।
प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में बांध का जलस्तर 358.11 मीटर पर है और जलभराव की स्थिति 90.77 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। गेट बंद करने का निर्णय इसलिए लिया गया ताकि जलस्तर नियंत्रित रखा जा सके और पानी का उपयोग जलविद्युत उत्पादन तथा आवश्यक जलापूर्ति के लिए संतुलित रूप से किया जा सके।
विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के अंतिम चरण में पानी की आवक में कमी स्वाभाविक है। ऐसे में बांध प्रबंधन जलस्तर को सुरक्षित दायरे में रखते हुए जलविद्युत उत्पादन जारी रखे हुए है। बांगो बांध से फिलहाल डाउनस्ट्रीम में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जलराशि छोड़े जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि गेट बंद कर दिए गए हैं।
कार्यपालन अभियंता, मिनीमाता बांगो बांध संभाग क्रमांक 03, कोरबा ने कहा कि मिनीमाता बांगो बांध जिले की जीवन रेखा माना जाता है। यह न केवल सिंचाई और जलापूर्ति के लिए उपयोगी है बल्कि प्रदेश की विद्युत आपूर्ति में भी इसकी अहम भूमिका है। जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और परिस्थितियों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।