गरबा के दौरान निर्धारित व तय समय में ही बजाएं डीजे:अपर कलेक्टर

0
77cdde3fcf729ea3ed9ab13022a17b95

धमतरी: जिले में आगामी नवरात्र पर्व को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने दुर्गा उत्सव एवं गरबा समितियों की 18 सितम्बर को बैठक आयोजित की। बैठक में अपर कलेक्टर रीता यादव ने कहा कि धमतरी धर्म की नगरी के रूप में जाना जाता है, इसलिए दुर्गा उत्सव समितियां परंपरागत और धार्मिक वातावरण बनाए रखते हुए गरबा व अन्य कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि शहर की छवि बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि दुर्गा पंडालों और गरबा स्थलों की सुरक्षा हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें शाम से लेकर देर रात तक प्रत्येक स्थल पर तैनात रहेंगी। किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में पाए जाने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिस सख्त रुख अपनाएगी। उन्होंने साउंड सिस्टम के उपयोग पर उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही संचालन किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। गरबा आयोजनों में सभ्यता, परंपरा और धार्मिक आस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। साथ ही पंडालों में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे और वालंटियर्स की व्यवस्था करने तथा आसपास स्वच्छता और डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम पीयूष तिवारी ने कहा कि माता की प्रतिमा गरिमामयी होनी चाहिए जिससे धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे। सभी समितियों से आयोजन की अनुमति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करने तथा वालंटियर्स को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी मीना साहू सहित विभिन्न दुर्गा एवं गरबा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *