रांची के ओरमांझी स्थित केमिकल फैक्टरी में लगी आग से भारी नुकसान

रांची { गहरी खोज }: रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखे ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी । इसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री से पहले धुआं उठा। धुआं उठने के कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
ओरमांझी थाना के थानेदार अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया, यह हादसा शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है। लेकिन आग लगने के असली कारणों की जांच की जा रही है।