सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रांची { गहरी खोज }: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान, रांची शाखा की ओर से सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च– 2025 की शाखा स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
इस प्रतियोगिता में सीए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विधाओं में प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में जो प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं उनमें स्केचिंग प्रतियोगिता, वाद्य संगीत प्रतियोगिता, नाटक (सीए छात्रों की टीम द्वारा), शतरंज प्रतियोगिता शामिल है।
वहीं प्रतियोगिताओं के परिणामों में स्केचिंग प्रतियोगिता के विजेता – सौरभ सागर, उपविजेता – अनामिका कुमारी, वाद्य संगीत प्रतियोगिता- विजेता – यश आनंद सिन्हा, उपविजेता – किर्ति कुमार जैन, शतरंज प्रतियोगिता- विजेता – खुशी अग्रवाल, उपविजेता – आर्यन राज, नाटक प्रतियोगिता (टीम प्रदर्शन)- विजेता टीम – राधिका मोदी, उत्कर्षा वर्मा, कुशाग्र कुमार सिंह, अदिति विपासा, विकास नाथ शाहदेव, अनुष्का अग्रवाल का नाम शामिल है। वहीं शाखा स्तर पर विजेता छात्र आगामी क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन चार अक्टूबर को जोधपुर में किया जाएगा।
इस अवसर पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सीए छात्रों की रचनात्मकता और विविध प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में सीए पीडी सिंह, सीए चंदन कुमार, सीए जीतेंद्र कुमार, सीए नयन बोऱा और सीए रुचि झा उपस्थित थे।