फूड सेफ्टी टीम ने रिलायंस रिटेल मार्ट पर जब्त की सौ किलो एक्सपायरी सामग्री

0
1c7c3492706863b43674fef87733cf26

जयपुर { गहरी खोज }: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान आयुक्त डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने प्रताप नगर स्थित मैसर्स रिलायंस रिटेल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए लगभग सौ किलो अवधिपार खाद्य सामग्री जब्त कर नष्ट करवाई है। सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि 181 पोर्टल पर अवधिपार दूध बेचे जाने की शिकायत पर टीम को कार्रवाई के लिए रिलायंस रिटेल स्टोर पर भेजा गया। शिकायत की जांच में स्टोर पर विभिन्न ब्रांड का लगभग 20 लीटर दूध,15 लीटर छाछ एवं 4 किलो बटर अवधिपार फ्रिज में रखा हुआ पाया गया। इसी प्रकार लगभग 50 किलो सब्जियां एवं 25 किलो फल भी उनकी पैकिंग पर लगे लेबल के अनुसार अवधिपार पाए गए। स्टील की टंकियों में रखी दाल,चावल,बेसन में भी कचरा पाया गया। चने की दाल में इल्लियां चल रही थी। फर्म के स्टोर मैनेजर पूरण जांगिड़ ने बताया कि इस स्टोर से खाद्य सामग्री ऑनलाइन ऑर्डर पर विक्रय की जाती है। मौके से बेसन और बिना निर्माण एवं उपयोग दिनांक अंकित बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए। उक्त सभी अवधिपार खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया। फर्म को नोटिस जारी कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *