तृणमूल विधायक ने दुर्गा पूजा अनुदान लेने वाले क्लबों को दी मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने की हिदायत: शुभेंदु

कोलकाता { गहरी खोज }: दुर्गापूजा से पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार दे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह अपने इलाके के क्लबों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं कि चूंकि पूजा पंडालों के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है, इसलिए पंडालों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर लगाना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी क्लब ने उनकी बात नहीं मानी, तो अगले साल उस क्लब को सरकारी अनुदान नहीं मिलेगा।
इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को सुकुमार का वीडियो ट्वीट कर तृणमूल विधायक पर हमला बोला और कहा कि जनता के कर से जुटा धन पार्टी की जागीर नहीं है। अधिकारी ने तंज कसते हुए लिखा कि विधायक सुकुमार दे अनुदान को अपनी या अपनी पार्टी की संपत्ति समझ रहे हैं, जबकि यह पैसा जनता की गाढ़ी कमाई से आता है।
शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि अगले साल की राजनीति अगले साल होगी, लेकिन यह सोचना कि तृणमूल हमेशा सत्ता में रहेगी, गलत है। उन्होंने विधायक को चेताया कि सत्ता के घमंड में इस तरह की हठधर्मी और दबाव की भाषा जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।