शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की कमजोरी भी बढ़ती गई। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.46 प्रतिशत और निफ्टी 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी के शेयर 1.60 प्रतिशत से लेकर 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 0.95 प्रतिशत से लेकर 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,051 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,223 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 828 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 67.92 अंक की कमजोरी के साथ 82,946.04 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। कारोबार के दौरान बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी होती रही, इसके बावजूद इस सूचकांक की कमजोरी लगातार बढ़ती गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 385.02 अंक की गिरावट के साथ 82,628.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी में आज 13.40 अंक टूट कर 25,410.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने की थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के बीच खरीदार यदाकदा लिवाली का जोर बना कर इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि खरीदारों की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 109 अंक की कमजोरी के साथ 25,314.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 320.25 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 83,013.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 93.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,423.60 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।