रफ्तार का कहर- कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सावर मौत

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: पांडव नगर इलाके में एनएच-24 फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे एक शख्स को तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल शख्स को लाल बहादुर अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने राकेश कुमार अग्रवाल (49) को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद आरोपी मौके पर अपनी कार छोडक़र फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व स्कूटी कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार अग्रवाल अपने परिवार के साथ वसुंधरा सेक्टर.11, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। राकेश का पत्तल का कारोबार था। बुधवार रात को वह किसी काम से दक्षिण दिल्ली गए थे। वहां से काले खां होते हुए वह एनएच-24 पर पहुंचे थे उसी समय वह हादसे का शिकार हो गए।
अक्षरधाम से आगे बढ़ने के बाद जैसे ही वह एनएच.24 के मंगलम कट पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक होंडा सिटी ने उनकी स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में फ्लाईओवर के किनारे चल रहे राकेश स्कूटी से उछल कर नीचे जा गिरे। आरोपी ने भी अपनी कार रोक दी, उसे लगा कि बड़ा हादसा हो गया है तो वह मौके से भाग गया।
इस बीच एनएच-24 पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और वहां जाम लग गया। डीसीपी ईस्ट उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि ऑटो चालक अमित कुमार राहगीरों की मदद से राकेश को अस्पताल ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। घटना स्थल पर राकेश की स्कूटी और आरोपी कार बरामद हो गई।
मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वीरवार को पुलिस ने एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश कर रही है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है, आरोपी को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि कार के अंदर शराब की बोतल पड़ी हुई थी जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कार चालक नशे में था।