‘रेलवे सैलेरी पैकेज’ का लाभ अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी

0
5b8641d216a8f627964943ca77577ac6

नई दिल्ली { गहरी खोज }: रेलवे कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘रेलवे सैलेरी पैकेज’ का दायरा बढ़ाकर इसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों तक भी विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
बड़ौदा हाउस स्थित उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वीकृति प्रदान की गई। इस पैकेज के अंतर्गत सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों प्रकार के रेलवे कर्मचारी 70 वर्ष की आयु तक बैंक की विभिन्न वित्तीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसमें दुर्घटना की स्थिति में 100 लाख रुपये तक, वायु दुर्घटना की स्थिति में 225 लाख रुपये तक बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपये का ग्रुप टर्म लाइफ बीमा, पुत्री विवाह और उच्च शिक्षा के लिए 10-10 लाख रुपये का बीमा लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।
महाप्रबंधक वर्मा ने इस पहल को रेलवे कर्मचारियों के सतत कल्याण के प्रति उत्तर रेलवे की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल सेवारत कर्मचारियों बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सहारा सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा, मुख्य कार्मिक अधिकारी/सा. हर्षा दास, प्रमुख वित्त सलाहकार संजीव उप्रेती, मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर राजीव बजाज, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी विवेक प्रकाश तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य महाप्रबंधक मिनी टीएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *