फोनपे, पेटीएम क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान पर रोक, RBI के नए नियमों का असर

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : अगर आप हर महीने फोनपे, पेटीएम या क्रेड जैसी ऐप्स से क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया भरते थे, तो अब यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 15 सितंबर को नए नियम लागू किए थे, जिसके बाद फिनटेक कंपनियों को रेंट पेमेंट सर्विस बंद करनी पड़ी।
RBI के अनुसार, अब पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे केवल उन्हीं व्यापारियों से लेन-देन कर पाएंगे, जिनसे उनका सीधा अनुबंध है और जिनकी केवाईसी पूरी हो चुकी है। इसका मतलब है कि कोई भी ऐप अब ऐसे मकान मालिक को भुगतान नहीं भेज सकती, जो आधिकारिक तौर पर व्यापारी के रूप में पंजीकृत न हो।
इस बदलाव से उन लोगों को सबसे ज्यादा झटका लगेगा, जो क्रेडिट कार्ड से किराया भरकर रिवॉर्ड प्वाइंट्स या कैशबैक कमाते थे और महीने भर का ब्याज-मुक्त क्रेडिट पीरियड पाते थे। अब उन्हें फिर से सीधे बैंक ट्रांसफर या चेक से भुगतान करना होगा।
बैंकों की चिंता भी इसके पीछे एक कारण रही है। HDFC बैंक ने जून 2024 में क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाने पर 1% शुल्क लगाना शुरू कर दिया था, जबकि ICICI और SBI कार्ड ने ऐसे भुगतानों पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स बंद कर दिए थे। कई ऐप्स ने भी मार्च 2024 से यह सेवा रोक दी थी।