त्योहार स्पेशल ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि

0
Why-Indian-train-coaches-are-green

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद स्टेशन पर चल रही त्योहार स्पेशल ट्रेनों के ठहराव समय में अस्थायी वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का ठहराव अब दो मिनट की जगह पांच मिनट का होगा। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है।
रेलवे के अनुसार यह बदलाव 18 सितंबर से लेकर 5 नवंबर तक लागू रहेगा। इसमें दिल्ली-गोरखपुर, गोरखपुर-दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल-पुर्णिया कोर्ट, पुर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल-जबलपुर तथा जबलपुर-आनंद विहार टर्मिनल जैसी ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हेमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *