‘सेवा, संकल्प और समर्पण के चार वर्ष’ पर कॉफी टेबल बुक का राज्यपाल ने किया विमोचन

0
0f393887b97adf2eb3dc3af68ed2a38a
  • राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजभवन के कार्मिकों को किया सम्मानित

देहरादून{ गहरी खोज }: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने राजभवन में ‘‘सेवा, संकल्प और समर्पण के चार वर्ष’’ शीर्षक की एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। यह कॉफी टेबल बुक, राजभवन सूचना परिसर की ओर से राज्यपाल के चार वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित है। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया।
राज्यपाल ने राजभवन में 23 वर्षों से अधिक समय तक निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने वाले कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली को ‘‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’’ से सम्मानित किया। चमोली लंबे समय तक विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजभवन के गृहस्थ अनुभाग का संचालन किया और आयोजन व्यवस्थाओं में उत्कृष्ट प्रबंधन और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि चमोली ने अपनी सेवाओं से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में अनुशासन, दक्षता और पारदर्शिता को भी सुनिश्चित किया है। उन्होंने अन्य सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार आपके कार्य के प्रति ईमानदारी, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे इसी लगन और निष्ठा के साथ आगे भी कार्य करते रहें। राज्यपाल ने कहा कि सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारी अन्य सभी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं। राज्यपाल ने कहा कि राजभवन पूरे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों की समस्याओं के प्रति सजगता से कार्य करते हुए उनका ससमय निस्तारण के लिए कार्य करें। राजभवन से लोगों के मध्य एक अच्छा संदेश जाए, इसमें सभी कर्मियों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, अपर सचिव रीना जोशी, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राजभवन डॉ. महावीर त्यागी एवं डॉ. एके सिंह और चिकित्सा अधिकारी आयुष राजभवन डॉ. पंकज बच्चस के अलावा राजभवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने 15 सितंबर को उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में चार वर्ष पूर्ण किए हैं। यह कॉफी टेबल बुक राज्यपाल के प्रेरणादायक विचारों के साथ-साथ उनके मिशन, एआई टेक्नोलॉजी, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, युवाओं के मार्गदर्शन एवं अन्य सामाजिक विषयों पर केंद्रित है। कार्यक्रम में राज्यपाल के चार वर्षों के कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *