क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम के नाम पर ठगी, दो फोन कॉलर गिरफ्तार

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: क्रेडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने दो फोन कॉलर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार श्याम कॉलोनी, सेहतपुर फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आऱोप लगाया 10 अगस्त को उसके पास कॉल आया और कॉलर ने उसे क्रैडिट कार्ड प्वांइट रिडीम करने के लिए कहा। इसके लिए ठगों ने उसके पास एक लिंक शेयर किया, जिस पर क्लिक करने के बाद उसके कार्ड से एक लाख 60 हजार रुपए कट गये। शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक प्रधान (25) निवासी मोहनगढ़ जिला द्वारका दिल्ली और मनोज कुमार (34) निवासी रधुवीर नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता के पास क्रैडिट कार्ड प्वांइट रिडीम करने के लिए कॉल किया था। आरोपियों को गुरुवार अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।