परास्नातक में ऑनलाइन प्रवेश प्रोफाइल पंजीकरण की तिथि 24 सितंबर तक बढ़ाई

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: गुरु जंभेश्वर विवि कैंपस व संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक में ऑनलाइन प्रवेश प्रोफाइल पंजीकरण की तिथि आज बढ़ाकर 24 सितंबर कर दी गई है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने गुरुवार को बताया कि छात्रों द्वारा महाविद्यालय व कैंपस में पंजीकरण फॉर्म के साथ आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि 24 सितंबर है। कैंपस में एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी करने और प्रवेश प्रारंभ की तिथि 25 सितंबर है। विवि के वीसी के अनुसार महाविद्यालयों में मेरिट सूची जाने करने की तिथि 29 सितंबर है। प्रवेश की अंतिम तिथि महाविद्यालय व कैंपस में 6 अक्टूबर है। विवि के अनुसार 8 अक्टूबर से कैंपस व महाविद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।