हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र गोलीकांड में एक और अपराधी गिरफ्तार

0
b25dcd49448d2d684100090179734fc0

पूर्वी चंपारण { गहरी खोज }: हरसिद्धि थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गायघाट के हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र पर हुई गोलीबारी मामले मे एक और अपराधी को बैरियाडीह के शीतलपुर बाजार से पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघराहाँ बैरिया गांव निवासी सत्यम कुमार है,जो इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है।गिरफ्तार सत्यम का अपराधिक इतिहास है,इसके विरूद्ध हरसिद्धि थाना में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल बीते 30 मार्च को दिनदहाड़े गायघाट के छड़ एवं गिट्टी के व्यवसायी कामता मिश्रा को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या करने का प्रयास किया गया था। जिसमें कामता मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित पुलिस की विशेष टीम ने तकनीक अनुसंधान व आसूचना संकलन में 6 अपराधियों की संलिप्ता पाते हुए इस मामले में अब तक 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।जबकि दो अन्य अपराधी फरार है, जिसके विरूद्ध पुलिस की छापेमारी जारी है।छापेमारी टीम में हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा,एसआई अविनाश कुमार व डीआईओ की टीम के साथ सशस्त्र बल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *