मुख्यमंत्री ने ‘मिशन फॉर मिलियन ट्रीज’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

गांधीनगर { गहरी खोज }: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) के ‘मिशन फॉर मिलियन ट्रीज’ अभियान अंतर्गत गुरुवार को राणिप वॉर्ड में साबरमती जेल के पीछे गार्डन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ सामूहिक वृक्षारोपण किया।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री पटेल ने अहमदाबाद मनपा द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘मिशन फॉर मिलियन ट्रीज’ अभियान में वृक्षारोपण कर हरित गुजरात का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने नागरिकों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, उनका संरक्षण करने तथा हरियाला गुजरात बनाने में सहभागी होने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि शहर का ग्रीन कवर बढ़ाने के उद्देश्य के साथ अहमदाबाद मनपा द्वारा ‘मिशन फोर मिलियन ट्रीज’ अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। गत वर्ष फोर मिलियन ट्रीज अभियान के लिए किए गए सटीक सूक्ष्म आयोजन तथा तद्नुसार वास्तविक क्रियान्वयन के कारण 7 सितंबर तक 40 लाख 80 हजार 180 पौधों की बुवाई पूर्ण हुई है।
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस यानी 17 सितंबर बुधवार को अहमदाबाद महानगर के हर वॉर्ड में एक धार्मिक स्थल पर तुलसी वितरण कार्यक्रम द्वारा 12,820 तुलसी पौधों का वितरण किया गया। इस मिशन फॉर मिलियन ट्रीज अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए स्थलों को गूगल मैप से खोजा जाता है। इसके अलावा हर बुवाई स्थल की जियो टैगिंग की जाती है तथा एलआईडीएआर सर्वे टेक्नोलॉजी द्वारा पेड़-पौधों की वृद्धि एवं सर्वाइवल रेट की मॉनिटरिंग भी महानगर पालिका द्वारा की जाएगी।
मुख्यमंत्री पटेल ने पुत्रजीवा पौधे की बुवाई के साथ राणिप वॉर्ड में साबरमती जेल के पीछे स्थित गार्डन में गुरुवार को आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 4300 वर्ग मीटर क्षेत्र में मियावाकी पद्धति से आयुर्वेदिक सहित लगभग 14 हजार पेड़-पौधों की बुवाई का आयोजन है। इसके अलावा; सेवा सप्ताह अंतर्गत इस कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएँ, धार्मिक संस्थाएँ एवं सोसाइटियाँ भी सहभागी हुईं।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, सांसद नरहरि अमीन, विधायक डॉ. हर्षदभाई पटेल, जितेन्द्रभाई पटेल, अमूलभाई भट्ट, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि, उप महापौर जतिनभाई पटेल, स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, हेरिटेज समिति के अध्यक्ष जयेश त्रिवेदी, शासक पक्ष के नेता गौरांग प्रजापति, सचेतक श्री शीतलबेन डागा, पार्षद तथा मनपा के पदाधिकारी-कर्मचारी, जेल अधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, स्वैच्छिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा नगरजन सहभागी हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।