उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटा, सात लोग लापता, दो को बचाया गया

0
20250918105935_5

गोपेश्वर{ गहरी खोज }: उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के पर बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित चमोली जिले में बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ है। छह घर मलबे में दब गए हैं। दो लोगों को बचा लिया गया है। सात लोग लापता है। लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश में अभियान शुरू किया गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगा फाली में छह घर मलबे में दब गए। इस आपदा में सात लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया है। तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात जाते-जाते तबाही मचा गई। नंदानगर के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से क्षेत्र में तबाही हुई है।
अधिकारियों का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है। एनडीआरएफ के जवान भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से रवाना हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, भारी बरसात पहले ही तबाही मचा चुकी है। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बरसात में भी पांच मकान ध्वस्त हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *