प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में की गई विशेष पूजा संपन्न

0
5c4787181da300b46499294d8e4d60eb

बदरीनाथ में विशेष हवन पूजन और केदार बाबा का महारूद्राभिषेक किया गया

देहरादून{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को उत्तराखंड के चारों धामों के साथ ही अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की गई। तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भगवान से प्राथना की।
बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हवन किया गया। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने भगवान बद्री विशाल से प्रधानमंत्री के लिए मंगल की कामना की। इसी तरह केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितो नें महारुद्राभिषेक का आयोजन कर बाबा केदार से प्रार्थना की। दोनों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों से उत्तरांखड के चारों धामों में पुनर्निर्माण और विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। प्रधानमंत्री खुद कई बार बदरीनाथ और केदारनाथ के दौरे पर आ चुके हैं।
इधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनके लिए विशेष पूजा अर्चना सम्पन्न की। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और तीर्थ यात्रियों ने भाग लिया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान विदेशों में तक बढ़ा है, भारत अब विश्व को नेतृत्व प्रदान करने की स्थिति में आ गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों में भी स्वत:स्फूर्त तरीके से विशेष पूजा अर्चना समपन्न की गई।
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है, इसी तरह उत्तराखंड के जनमानस में भी प्रधानमंत्री के लिए विशेष जगह है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगह लोगों ने स्वतः स्फूर्त तरीके से प्रधानमंत्री के लिए मंगल कामना करते हुए हवन एवं पूजा अर्चना की। मैंने प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई प्रेषित कर और भगवान बद्री विशाल से उनके दीर्घायु के लिए प्रार्थना की हैे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *