प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मनोहर लाल ने किया भलस्वा लैंडफिल का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान शुरू

0
e4ca4858a576ae2cf5a63da03324bde7

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को यहां के भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करके स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म पर आयोजित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा है। मनोहर लाल ने साइट का निरीक्षण करते हुए कचरे के निपटान और प्रोसेसिंग योजनाओं की समीक्षा भी की।
मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में बताया कि भलस्वा को कचरे के ढेर से मुक्त कर इसे एक मॉडल साइट के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान साइट पर मौजूद अधिकारियों और टीम के साथ चर्चा की, जिसमें कचरे के रूपांतरण और सौंदर्यीकरण की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ।
इस मौके पर मनोहर लाल ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत करते हुए भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया। स्वच्छता और सतत विकास को समर्पित इस अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *