प्रधानमंत्री मोदी भैंसोला में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, खुली जीप से लोगों का अभिवादन किया

धार{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर बुधवार काे मध्य प्रदेश को औद्योगिक विकास और कृषि समृद्धि की ऐतिहासिक सुविधा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री माेदी बुधवार सुबह विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। इसके बाद यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा धार जिले के भैंसोला में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री माेदी खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के बीच से निकले और उनका अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री माेदी ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन पर आज सेवा पखवाड़ा का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने धार के बदनावर में सभास्थल पर लगी स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।