इलैयाराजा से टकराव पड़ा भारी, ‘गुड बैड अग्ली’ अब नेटफ्लिक्स पर नहीं दिखेगी

0
untitled-design-6-3

मुंबई{ गहरी खोज }: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं है। दरअसल, दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा के गानों के बिना अनुमति के इस्तेमाल को लेकर अदालत के आदेश के बाद अब ‘गुड बैड अग्ली’ नेटफ्लिक्स से हटा दी गई है। न्यायमूर्ति एन सेंथिलकुमार ने निर्माताओं को इलैयाराजा के संगीत के साथ फिल्म प्रदर्शित करने से रोक दिया है।
आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित ‘गुड बैड अग्ली’ इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थी। लेकिन अब कॉपीराइट उल्लंघन की चिंताओं के कारण फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया। इलैयाराजा के गाने ‘ओट्टा रुबा थारेन’, ‘एन जोड़ी मंजा कुरुवी’ और ‘इलमाई इधो इधो’ फिल्म में शामिल थे। लेकिन संगीतकार ने इनके इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कानूनी रूप से विवाद को आगे बढ़ाने से पहले निर्माताओं से 5 करोड़ रुपये और लिखित माफी की मांग भी की थी।
इलैयाराजा ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया, जिसमें बिना उचित अनुमति या रॉयल्टी समझौते के उनके लोकप्रिय गानों को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। न्यायमूर्ति एन सेंथिलकुमार के फैसले ने निर्माताओं को इलैयाराजा के गानों के साथ ‘गुड बैड अग्ली’ प्रदर्शित करने से रोक दिया। अदालत के इस फैसले के कारण नेटफ्लिक्स ने फिल्म को हटा दिया। जिन गानों को लेकर विवाद था उनमें ‘ओत्ता रुबा थारेन’, ‘एन जोड़ी मंजा कुरुवी’ और ‘इलमाई इधो इधो’ शामिल थे। ये तमिल संगीत में क्लासिक माने जाते हैं और इनके बिना अनुमति इस्तेमाल ने भारतीय सिनेमा में कॉपीराइट और क्रिएटिव स्वामित्व को लेकर बहस को फिर से हवा दे दी है।
अजित कुमार स्टारर ‘गुड बैड अग्ली’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके लगभग एक महीने बाद 8 मई से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा त्रिशा, अर्जुन दास, प्रसन्ना, प्रभु और सुनील भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *