खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं एल्युमिनियम के बर्तन, तो शरीर के इन अंगों पर पड़ सकता है बुरा असर

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: अगर आप अपने घर में एल्युमिनियम के बर्तनों को यूज करते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी एल्युमिनियम के बर्तनों का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएस फूड रेगुलेटर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि एल्युमिनियम के कुछ बर्तनों में लेड पाया गया है जो आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।
डैमेज हो सकती है ब्रेन हेल्थ
अगर आप जिस एल्युमिनियम के बर्तन में खाना बना रहे हैं, उसके अंदर लेड मौजूद है, तो आपकी ब्रेन हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। लेड वाले एल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाना या फिर खाना खाना, नर्वस सिस्टम के लिए भी काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। लेड न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ पर बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर डाल सकता है।
पड़ सकते हैं लेने के देने
हाई ब्लड प्रेशर या फिर दिल से जुड़ी बीमारियों के मरीजों के लिए लेड घातक साबित हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लेड बच्चों की और प्रेग्नेंट महिलाओं की सेहत को ज्यादा चोट पहुंचा सकता है। आपको बता दें कि लेड इतना ज्यादा खतरनाक केमिकल है कि एनीमिया, थकान, कमजोरी, किडनी रिलेटेड प्रॉब्लम्स को आमंत्रित करने का काम कर सकता है।
गौर करने वाली बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एल्युमिनियम के बर्तनों को बनाने के लिए जिस मेटल को यूज किया जाता है, उसके अंदर मौजूद केमिकल्स को सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक माना जाता है। अगर आप भी खुद को गंभीर और जानलेवा बीमारियों की चपेट में आने से बचाना चाहते हैं, तो आपको इन बर्तनों को अपने किचन से बाहर कर देना चाहिए।