कश्मीर में आआपा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी ग़ैरक़ानूनी: संजय सिंह

लखनऊ{ गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जम्मू कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से आआपा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में पूरा जम्मू कश्मीर सड़क पर है और आम आदमी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक व कोर्ट में इस अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ेगी।
आआपा नेता संजय सिंह राजधानी मेंं स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार की पुलिस व जांच एजेंसियों का मकसद सिर्फ़ इतना है कि जहां भी आप की लोकप्रियता बढ़े, वहां उसका गला घोंट दिया जाए। उन्होंने बताया कि मेहराज मलिक अस्पताल और जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन भाजपा की पुलिस ने उन पर आतंकवादियों पर लगने वाली धाराएं थोपकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि मैं जब श्रीनगर में प्रेस वार्ता करने पहुंचा तो मुझे गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। यहां तक कि कई बार के मुख्यमंत्री और सांसद रह चुके फारूक अब्दुल्ला तक को उनसे मिलने नहीं दिया गया।
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अब उत्तर प्रदेश में भी वोट डकैती पर उतर आई है। महोबा जिले में जहां फर्जी वोटों का मामला सामने आया था, वहीं अब एक ही घर में 4271 वोट दर्ज पाए गए। उन्होंने कहा कि मोदी जी का केंचुआ और भाजपा मिलकर यूपी में वोट चोरी की डकैती करने आ गए हैं। जनता को सावधान हो जाना चाहिए।
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार की तुगलकी नीति के कारण दो शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि 30-30 साल से पढ़ा रहे शिक्षक और उनके बेटे को भी टीईटी एक साथ देना पड़ेगा, यह किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर पेपर लीक कराने ही हैं तो सरकार टीईटी का पेपर रखे और सबको पास कर दे, कम से कम इस बार पेपर लीक का कोई भला काम हो जाएगा।