संरक्षा ऑडिट निरीक्षण में रेलवे टीम ने परखी सुरक्षा तैयारियां

काेटा{ गहरी खोज }: पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय, जबलपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्तर के अधिकारियों की इंट्रा रेलवे संरक्षा ऑडिट टीम ने कोटा मंडल के सवाईमाधोपुर–हिण्डौनसिटी खंड में विभिन्न स्थलों पर संरक्षा ऑडिट निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का नेतृत्व प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रवीण खोराना ने किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम ने मखोली–मलारना स्टेशनों के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 343 डाउन, कर्व संख्या 66, लालपुर–उमरी–गंगापुरसिटी स्टेशनों के मध्य गंगापुरसिटी ट्रैक्शन सब स्टेशन, गंगापुरसिटी यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 179/टी, गंगापुरसिटी स्टेशन, रिले रूम एवं कवच रूम का विस्तृत निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, पिलोदा–श्रीमहावीरजी स्टेशनों के मध्य स्थित थिक वेव एस.ई.जे., समपार फाटक संख्या 173/ई, हिण्डौनसिटी स्टेशन, प्वाइंट एवं क्रॉसिंग तथा एल.डब्ल्यू.आर. का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में मुख्यालय के अधिकारी जगराम मीना (मुख्य बिजली वितरण इंजीनियर), राजेश दत्त वाजपेयी (मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक), आर.एस. बीका (मुख्य चालन शक्ति इंजीनियर – डी एण्ड डीएम), प्रदीप कुमार (मुख्य इंजीनियर – आर.एस.डब्ल्यू), वी.के. श्रीवास्तव (मुख्य सिगनल इंजीनियर), पी. निम्बालकर (उप मुख्य संरक्षा अधिकारी – यांत्रिक) तथा अंकित सिंघई (वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी – सिगनल एवं दूरसंचार) सम्मिलित रहे।