रेलवे रिजर्वेशन सेंटर के पास फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कार ने कुचला, आरोपित गिरफ्तार

0
IMG-20231118-WA0004

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मध्य जिले के पहाड़गंज इलाके में रेलवे रिजर्वेशन सेंटर के पास फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को इनोवा कार ने कुचल दिया। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद आरोपित अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित को बरेली उप्र से गिरफ्तार किया। इसकी पहचान गोविंद गुप्ता (40) के रूप में हुई है। आरोपित की निशानदेही पर हादसे वाली इनोवा कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपित ने दोनों को कुचलने की बात कबूल की है।
मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने मंगलवार काे बताया कि 14 सितंबर की रात करीब 2.20 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि रेलवे रिजर्वेशन सेंटर के पास फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को इनोवा कार ने कुचल दिया है। हादसे के बाद वह गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया है पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां बांका, बिहार निवासी कालू दास (50) और अनिल दास (48) अस्पताल में भर्ती मिले। दोनों की हालत नाजुक थी। जांच में पता चला कि कालू व अनिल दोनों पहाड़गंज में चाय की दुकान चलाते हैं। इनको गांव जाने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराना था। दोनों रात को ही रिजर्वेेशन सेंटर पहुंच गए। दोनों वहीं सो गए। इस बीच इनोवा चालक ने दोनों को कुचल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *