उधार में दी गई रकम नहीं चुका पाया तो मांगी तीस लाख की रंगदारी

झज्जर{ गहरी खोज }: रईया गांव के एक व्यक्ति के पास विदेशी नंबर से दो बार आई लाखों रूपये रंगदारी मांगने की कॉल आपसी लेनदेन का मामला निकला। शिकायतकर्ता से पहले 25 लाख और बाद में 30 लाख रूपये रंगदारी मांगने की कॉल विदेशी नंबरों से आई थी। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस हरकत में आई तो मामला कुछ दूसरा निकला। पुलिस ने पाया कि रंगदारी की यह कॉल आपसी लेनदेन के मामले में कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को काबू किया है।
धमकी भरी कॉल करने के मामले में झज्जर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में जींद जिला के गांव आगरा निवासी प्रितुल और जिला झज्जर के गांव रईया निवासी मनीष उर्फ अरूण शामिल हैं। दोनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो करते रहे हैं। इन्होंने उनसे प्रभावित होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
दोनों के मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं जिनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मनीष का पहले से ही शिकायतकर्ता के साथ पैसों का लेनदेन था। आरोपी मनीष ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये ले रखे थे। इसके बदले में दोनों ने आपस में अपने फोन बदल लिए थे। परंतु शिकायतकर्ता उससे और पैसों की मांग कर रहा था। इस रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी मनीष ने इस वारदात कौ अंजान दिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मंगलवार को दोनों आरोपियों को झज्जर अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने मंगलवार को बताया कि गांव रईया निवासी एक व्यक्ति झज्जर में अपना व्यावसायिक कार्यालय चलाता है। गत 28 अगस्त को सुबह नौ बजकर 54 मिनट पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और 25 लाख रुपये की अवैध रूप से मांग की। मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 7 सितंबर को दोबारा सुबह नौ बजे कॉल आई और अज्ञात आईडी से इंस्टाग्राम पर कुछ ऑडियो व वीडियो भी आए। जिसमें 30 लाख रुपये की अवैध रूप से मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर के निरीक्षक विवेक मलिक की अगुवाई में थाना शहर झज्जर की व सीआईए झज्जर की संयुक्त टीम ने साइबर की मदद लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।