एक बार फिर बढ़ी दिल्ली के ओलंपियन पहलवान सुशील की मुश्किलें

0
f61304166b5d097dd990606b9685d749

झज्जर{ गहरी खोज }: पहलवान सागर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दिल्ली के ओलंपियन पहलवान सुशील की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब सुशील पहवान का नाम झज्जर के एक पहलवान को हथियार उपलब्ध कराने में सामने आया है। झज्जर पुलिस सुशील पहलवान को अब प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। इस मामले का खुलासा झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री ने मंगलवार को यहां अपने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया।डॉ. राजश्री ने बताया कि पिछले दिनों झज्जर पुलिस की अपराध शाखा ने यहां कस्बा छुछकवास के पास एक युवक को संदिग्ध हालत में काबू किया था। तलाशी लिए जाने के बाद उसके कबजे से पुलिस को इटली में बना एक बराटा पिस्टल और आधा दर्जन कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विशाल उर्फ चोटीवाला निवासी बहरोड़ जिला झज्जर बताया। वह अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है। आरोपी ने यह भी बताया कि साल 2014 में जब वह छत्रशाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखने गया तो वहां उसकी मूलाकात सुशील पहलवान से हुई थी। वह सहरावत गौत्र का है और सुशील की पत्नी भी सहरावत गौत्र की है। इसी के चलते उसका सुशील के पैतृक निवास बापरौला भी आना-जाना रहता था। दिल्ली के बहुचर्चित सागर हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे सुशील पहलवान को चार मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी। बाद में 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशील की जमानत रद्द कर दी थी। लेकिन इसी बीच मई माह में जब सुशील दिल्ली रोहणी कोर्ट में पेशी पर गया था तो उस दौरान वह भी वहा कोर्ट में गया था। पेशी के दौरान कोर्ट से बाहर आने के बाद सुशील पहलवान ने एक गाड़ी की तरफ इशारा कर कहा कि उसमें से मेरा नाम लेकर एक पिस्टल और 20 कारतूस लेकर आओ। हथियार और गोलियां लाने के बाद वह गांव आ गया था। इन गोलियों में से एक दर्जन से ज्यादा गोलियां उसने हवाबाजी में फायर कर खराब कर दी थी। बाकी गोलियां व पिस्टल उसके पास था। पुलिस आयुक्त के अनुसार, इस मामले में पुलिस अब सुशील पहलवान को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। सुशील से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मामले की सच्चाई क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *