बथनाहा पुलिस ने तस्करी के 177 बोतल नेपाली शराब किया जब्त

0
6e51f25acddf40aea808fc6c45aa2021

अररिया{ गहरी खोज } : बिहार में अररिया जिले के की बथनाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर दीपौल गांव में परमान नदी के किनारे मंगलवार की अहले सुबह तस्करी कर नेपाल से लाए जा रहे 177 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। बथनाहा पुलिस की ओर से कुल 53.1 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया है।जानकारी बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा में नेपाली शराब लाया जा रहा है।सूचना के सत्यापन को लेकर दीपौल गांव के पास जाने पर दूर परमान नदी के किनारे तस्कर द्वारा शराब लेकर जाते दिखा।जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो उससे पहले तस्कर शराब की पेटी फेंककर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब रहा।शराब जब्त कर थाना लाया गया और कुल 177 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *