वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन और अररिया-गलगलिया नई रेललाइन के लिए सांसद को मिल रही बधाई

अररिया{ गहरी खोज } : जोगबनी से चेन्नई अमृत भारत और जोगबनी से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ अररिया-गलगलिया नई रेल लाईन के शुभारंभ से अररिया के लोगों में खुशी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अररिया को मिले सौगातों को लेकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार प्रकट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह की तारीफ हो रही है और उन्हें बधाई दी जा रही है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह शुरू से ही अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन को शुरू किए जाने को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट करार देता रहा है।अररिया गलगलिया नई रेल लाइन पर चले ट्रेन में सवार होकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह समर्थकों के साथ यात्रा किया। अररिया से कलियागंज के बीच सफर में रहमतनगर, खवासपुर, लक्ष्मीपुर, बरदाहा,कलियागंज स्टेशनों पर हजारों की संख्या में लोग देर शाम तक जमे थे और फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए जमकर उनके पक्ष में नारेबाजी की।
सांसद के साथ में चल रहे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय झा,लोकसभा के एनडीए संयोजक समरनाथ सिंह,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि नई रेल लाईन एवं नई ट्रेन का शुभारंभ होने से लोगों में काफी उत्साह है और रेल के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है।
भाजपा नेता दिलीप पटेल ने सांसद प्रदीप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि विपक्षी चाहे कुछ भी बोले सांसद ने अररिया जिला के विकास के लिए इतिहास के सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है,जो कई पीढ़ियों तक यादगार बना रहेगा।नई रेल लाइन के साथ वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का परिचालन जोगबनी से होने को उनके विकास पुरुष होने को सार्थक करता है।
उन्होंने कहा कि सांसद हर क्षेत्र में विकास कार्यों की गाथा लिख रहे हैं। जिसका जीता जगता उदाहरण यह है कि भरगामा प्रखंड के जयनगर से घूरना तक स्टेट हाइवे सड़क की स्वीकृति, अररिया- गलगलिया नई रेल लाईन,जोगबनी से नई ट्रेन,क्षेत्र में पुल पुलिया का काम सड़क और रेल मार्ग को सुदृढ़ता प्रदान करता है।