झारखंड के मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

0
3fae14e88e745df1278c30131d61cbbf

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को कांके रोड रांची उनके आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय युवा शक्ति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनके पैतृक गांव नेमरा की पवित्र मिट्टी उन्हें भेंट की।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय युवा शक्ति की पहल पर विगत पांच से सात सितंबर तक स्मृति शेष दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा से रांची तक पदयात्रा कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुरुजी के त्याग, समर्पण, नशा उन्मूलन के प्रयासों एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता सहित समाज सुधारक के रूप में किए गए कार्यों को को याद करना था।
मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने शिबू सोरेन को भारत रत्न से अलंकृत कराने के लिए राज्य सरकार से पहल करने का आग्रह किया । साथ ही रांची के कांके डैम या हटिया डैम के निकट शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने का निवेदन किया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि यह निर्णय न केवल झारखंड, बल्कि पूरे भारतवर्ष के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को सम्मानित करेगा। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा की पवित्र मिट्टी भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष उत्तम यादव, दुर्गा चरण, सावन लिंडा, शैलेश नंद तिवारी, उमेश साहू, नितेश वर्मा, सोनू गुप्ता, रोहित यादव, आर्यन मेहता, रितेश गुप्ता, रंजन करमाली, प्रेम प्रतीक बमबारी, छोटू बेदीया, अनुराग तिर्की, आयुष गोप, प्रेम साहू, रामप्रवेश गुप्ता, निलेश महतो, आर्यन गुप्ता और विशाल साहू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *