ब्यावर में ग्राम विकास अधिकारी 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को ब्यावर की ग्राम पंचायत सरमालिया के ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी चौकी स्पेशल यूनिट अजमेर की टीम ने की। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसे ग्राम पंचायत सरमालिया में की-मैन के पद पर नियुक्त किया गया है। जुलाई और अगस्त 2025 माह का वेतन 24 हजार रुपये जारी कराने के बदले ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार उस पर प्रति माह 3 हजार रुपये की दर से कुल 6 हजार रुपये रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस (द्वितीय) अनिल कयाल की देखरेख में 12 सितंबर को शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।सत्यापन के बाद मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैप अधिकारी उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने अखिलेश कुमार को परिवादी से 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।