औरैया में पुलिस मुठभेड़: 50 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एसओजी टीम और बिधूना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना बिधूना क्षेत्र के ग्राम डहरियापुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई उस समय हुई जब बीते दिनों ग्राम शामपुर रोड पर अवैध गौवंश से भरे कंटेनर के पलटने की घटना के बाद गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में वांछित 50,000 रुपये का इनामी अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र सुरेश चन्द्र यादव निवासी ग्राम सामपुर, थाना बिधूना जनपद औरैया की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गौवंश की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था और उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर से असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए। घायल अवस्था में पकड़े गए धर्मेन्द्र यादव को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भेजा गया है।
एसपी औरैया ने पुलिस टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौ तस्करी और अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।