“महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मजबूती से वापसी करना ही मेरा लक्ष्य था” :उदिता

0
c91654063d78a42a7b16427f12dd8602

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी डिफेंडर उदिता ने महिला एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ टीम को फाइनल तक पहुंचाया, बल्कि अपने खेल के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी अपने नाम किया। भारत को हालांकि खिताबी मुकाबले में मेजबान चीन से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उदिता ने इस टूर्नामेंट में डिफेंस के साथ-साथ अटैकिंग भूमिका निभाते हुए अहम योगदान दिया। नियमित ड्रैग-फ्लिकर दीपिका की गैरमौजूदगी में उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर की जिम्मेदारी उठाई और सेट-पीस से तीन गोल दागे।
सम्मान मिलने पर उदिता ने मंगलवार को हॉकी इंडिया के हवाले से कहा, “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जाना मेरे लिए गर्व का पल है। यह उपलब्धि खास है क्योंकि इस साल यूरोप में हुए एफआईएच प्रो लीग मैचों से मैं बाहर रही थी। ऐसे में इस अहम टूर्नामेंट में मजबूती से वापसी करना ही मेरा लक्ष्य था। इस सफर में मेरे साथियों और कोचिंग स्टाफ का पूरा सहयोग मिला, जिसके लिए मैं आभारी हूं।”
टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा हॉकी खेला और मुश्किल मुकाबलों में जुझारूपन दिखाया। कोरिया और जापान जैसी टीमों के खिलाफ जीत ने हमारा आत्मविश्वास बढ़ाया। फाइनल हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन यह सिल्वर मेडल हमारी प्रगति का प्रतीक है और हमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा देगा।”
भारत ने हांगझोउ में पूल चरण में थाईलैंड (11-0) और सिंगापुर (12-0) पर बड़ी जीत दर्ज की, जबकि जापान से 2-2 की ड्रॉ खेली। सुपर-4 चरण में भारत ने कोरिया को 4-2 से हराया, चीन से 1-4 से हारा और जापान से 1-1 की रोमांचक ड्रॉ खेलकर फाइनल में जगह बनाई।
अंत में उदिता ने अपना सम्मान पूरी टीम को समर्पित करते हुए कहा, “व्यक्तिगत पुरस्कार हमेशा खास होते हैं, लेकिन यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हर खिलाड़ी ने योगदान दिया और मुझे गर्व है कि मैं इतने मेहनती दल का हिस्सा हूं। हम इस अनुभव से सीखेंगे और और मजबूत होकर लौटेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *