‘डेमन स्लेयर’ का जादू न चला, ‘मिराय’ का कलेक्शन भी डगमगाया; बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली

मुंबई{ गहरी खोज }: सिनेमाघरों में इन दिनों दर्शकों के आनंद का ठिकाना नहीं है, क्योंकि उन्हें जबरदस्त फिल्मों का दीदार करने को मिल रहा है। बीते दिन सोमवार को फिल्मों की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली। ‘मिराय’ को तगड़ा झटका लगा है, वहीं ‘डेमन स्लेयर’ भी बेअसर सी लगी। इसके अलावा ‘बागी 4’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटती दिखीं। चलिए जानते हैं क्या रही फिल्मों की कमाई।
साउथ अभिनेता तेजा सज्जा अभिनीत ‘मिराय’ 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये की कमाई से शुरुआत की थी। वहीं बीते दिन सोमवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को इसने 16.6 करोड़ रुपये कमाए थे। यह दिखाता है कि ‘मिराय’ की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 50.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में तेज सज्जा के अलावा मांचू मनोज भी मौजूद हैं, जो खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ ने भी भारत के बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। इस फिल्म ने बीते दिन सोमवार को मात्र 3.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि इसने रविवार को 14 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया था। ‘डेमन स्लेयर’ ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 44.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मात्र 75 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 2.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से अभी तक 11 दिनों ‘बागी 4’ ने कुल 50.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर सिंधू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 30 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 1.1 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक फिल्म के लिए यह दूसरा मौका है, जब इसने लाखों में कमाई की। ‘द बंगाल फाइल्स’ ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 14.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
कल्याणी प्रियदर्शन अभिनीत मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने सोमवार को 2.65 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 7 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 122.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।