बुध का उच्च राशि कन्या में प्रवेश मेष-वृषभ समेत इन 6 राशियों को बनाएगा धनवान, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

0
budh_3-sixteen_nine

धर्म { गहरी खोज } : 15 सितम्बर की दोपहर पहले 11 बजकर 8 मिनट पर बुध कन्या राशि में प्रवेश कर चुके है और 2 अक्टूबर की देर रात 3 बजकर 43 मिनट तक यहीं पर गोचर करता रहेगा, उसके बाद तुला राशि में प्रवेश कर जायेगा। भारतीय ज्योतिष के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। लिहाजा बुध अपनी स्वयं की राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर बाकी राशियों पर भी पड़ेगा। आपको बता दें कि बुध ज्योतिष विद्या, शिल्प, कम्प्यूटर, वाणिज्य और चतुर्थ तथा दशम स्थान के कारक है। ये बुद्धि और वाणी के देवता हैं। इनका सीधा प्रभाव दिमाग से मेहनत वाले कार्यों पर पड़ता है और शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों पर इसका प्रभाव रहता है।

मेष राशि- अगर आप धैर्य रखेंगे, तो आपको अधिक लाभ की प्राप्ति होगी
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी से निकले हुए शब्द प्रभावशाली होंगे, जो सबको प्रभावित कर देंगे। अगर आप धैर्य रखेंगे, तो आपको अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। शिक्षा संबंधी कार्यों के साथ – साथ कृषि और लेखन कार्यों से भी लाभ होगा। लिहाजा बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये – इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से पहले किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद जरूर लें।

वृष राशि- अचानक धन लाभ के योग
बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अचानक धन लाभ होगा। आपके परिवार की सुख – समृद्धि में वृद्धि होगी। साथ ही आपके मुख से निकला हुआ वाक्य शुभफलदायी होगा और आपको राजकीय कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा आपकी संतान की स्थिति बेहतर होगी और रोमांस के क्षेत्र में आप सफल रहेंगे। तो 2 अक्टूबर तक बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए – गाय की सेवा करें, उसे अपने हाथों से चारा खिलाएं।

मिथुन राशि- भौतिक सुख – साधनों में भी बढ़ोतरी हो सकती है
बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपका परिवार बढ़ेगा और आपकी आयु में वृद्धि होगी। आपके पास पैसों के नये सोर्स जनरेट हो सकते हैं। साथ ही आपको जीवन में माता का सहयोग मिलता रहेगा और भौतिक सुख – साधनों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। तो आज से लेकर 2 अक्टूबर तक अपनी स्थिति ठीक बनाये रखने के लिए – – अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं। चाहें तो थोड़ा-सा केसर लेकर अपने पास रख लें।

कर्क राशि- परिवार के सदस्यों के साथ ताल – मेल बनाने में दिक्कतें आयेंगी
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको परिवार के सदस्यों के साथ ताल – मेल बनाने में दिक्कतें आयेंगी। उनसे मदद पाने के लिये आपको बहुत कोशिशें करनी पड़ेंगी। 2 अक्टूबर तक धन में बढ़ोतरी होने के आसार भी कम ही हैं। तो 2 अक्टूबर तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए – सुबह उठकर फिटकरी से अपने दांत साफ करें। साथ ही पीले रंग की कौड़ियां जलाकर उनकी राख को बहते पानी में प्रवाहित कर दें।

सिंह राशि- आर्थिक रूप से भी थोड़ी परेशानी हो सकती है
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको संतान सुख पाने के लिये कोशिशें करनी पड़ेगी। आर्थिक रूप से भी थोड़ी परेशानी हो सकती है। पैसों के लेन – देन में सावधान रहें। किसी को भी उधार पर पैसा न दें। व्यापार में वृद्धि के लिये मेहनत जारी रखनी होगी और बुध के शुभ फल पाने के लिए — 2 अक्टूबर तक अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखिये।

कन्या राशि- आपको अचानक धन लाभ होगा
बुध आपके पहले यानि लग्न स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको जीवन में सुख मिलेगा। आपको अचानक धन लाभ होगा। साथ ही आपको मान – सम्मान की प्राप्ति होगी और आपकी संतान को कोर्ट – कचहरी सबंधी मामलों में सफलता मिलेगी। लिहाजा हर तरह से बुध की शुभ स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए – 2 अक्टूबर तक जितना हो सके हरे रंग की वस्तुओं को उपयोग में लाने से बचें।

तुला राशि- आपके व्यापार के खर्चों में वृद्धि हो सकती है
बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके राजकीय संबंध बिगड़ सकते हैं। माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। साथ ही आपके व्यापार के खर्चों में वृद्धि हो सकती है। तो 2 अक्टूबर तक ऐसी स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए – पीले रंग का एक धागा अपने गले में पहनें और बाद में उसे साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें।

वृश्चिक राशि- मेहनत के बल पर धन का लाभ होगा
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको मेहनत के बल पर धन का लाभ होगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही आपको अपने कामों में मनचाही सफलता मिल सकती है और आपकी संतान को पढ़ाई – लिखाई में बेहतर परिणाम हासिल हो सकते हैं। तो बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये – अपने गले में तांबे का पैसा धारण करें। अगर गले में नहीं कर सकते तो अपने पास रखें।

धनु राशि- आपका जीवनयापन बेहतर बना रहेगा
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपका जीवनयापन बेहतर बना रहेगा। व्यापारी लोगों को उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। आपको दूसरे लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। आपकी तिजोरियों मोतियों से भर जायेगी, यानि आपकी आर्थिक स्थिति हर तरह से अच्छी रहेगी। तो बुध के प्रभाव से 2 अक्टूबर तक आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाये रखने के लिये – मां सरस्वती की उपासना करें।

मकर राशि- इस गोचर के प्रभाव से आपके संतान सुख में बाधा आ सकती हैं
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके संतान सुख में बाधा आ सकती हैं। आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती हैं। अतः आपको अपना पूरा ध्यान रखना चाहिए और 2 अक्टूबर तक इस अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए – लोहे की लाल रंग की रंगी हुई गोलियां अपने पास रखें और 2 अक्टूबर तक हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचें।

कुंभ राशि- गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत अच्छी रहेगी
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। साथ ही आपकी माता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। लिहाजा अपने स्वास्थ्य की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए और शुभ फल पान के लिये – मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर घर से दूर कहीं विराने में दबा दें।

मीन राशि- आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर कर रहे है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से बुद्धि चाहें साथ न दें, लेकिन धन सदैव सहायता देता रहेगा। आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी। अगर आप दस्तकारी संबंधी कार्य करते हैं, तो आपको लाभ मिलेगा। मुकदमे आदि में उलझनों से आपको छुटकारा मिलेगा। तो बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और किसी भी तरह के अशुभ फल से बचने के लिये – पानी में भिगोये हुए हरे मूंग का मन्दिर में दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *