चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

0
3651339ee3c003e3bc536f24af25529d

बोकारो{ गहरी खोज }: बोकारो जिले के कई कॉलोनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में सरगना राजू अंसारी उर्फ मछलीवाला, फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू, आबिद अंसारी उर्फ धन्नु राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव शिंदे शामिल है। सभी धनबाद जिले के रहने वाले है। इनके पास से लाखों रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवरात, मोटरसाइकिलें और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद हुए हैं।
एसपी हरविंदर सिंह ने शनिवार काे प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले कुछ महीनों से बालीडीह, गोमिया, बीटीपीएस, दुग्दा और चंद्रपुरा सहित अन्य इलाके में दिन में ताला तोड़कर चोरी की कई घटनाएं हुई थीं। इन मामलों की जांच के लिए डीएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने तकनीकी और मानव सूचना के आधार पर इन घटनाओं का खुलासा किया। इसमे मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछलीवाला जिसके ऊपर 55 से अधिक मामले दर्ज है। फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू इनके ऊपर 25 से अधिक मामले दर्ज है। आबिद अंसारी उर्फ धन्नु इसके ऊपर 19 मामले दर्ज है। राहुल कुमार वर्मा, रवि रंगराव शिंदे ये सभी धनबाद जिले का रहनेवाला है। वहीं, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह दिन के समय बंद सरकारी क्वार्टरों में चोरी करता था और धनबाद के अलावा पश्चिम बंगाल के पूरुलिया और वर्द्धमान जिलों में भी सक्रिय था, यह अंतरराज्यीय गिरोह है। वहीं इनलोगों के पास से 3,07,600 नकद,97 ग्राम सोना, एक किलो चांदी (गलाया हुआ),चांदी की पायल, बिछिया, सिकरी, सिक्के,2 मोटरसाइकिल,सोना गलाने के उपकरण,मोबाइल फोन और ताला तोड़ने वाले औजार बरामद किया गया है। इस गिरोह का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की सराहना की है ,और इस कार्रवाई में बालीडीह, गोमिया, बीटीपीएस थानों की पुलिस और तकनीकी शाखा के अधिकारियों की अहम भूमिका रही।वहीं, पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से सतर्क रहने और घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने, पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *