टीम इंडिया सबसे खतरनाक, दी बड़ी सफाई :वसीम अकरम

0
lvfgerco_wasim-akram-youtube_625x300_11_March_25

नई दिल्ली { गहरी खोज }: एशिया कप में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर बड़ी जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को टीम इंडिया से डर लगने लगा है। उनका मानना है कि भारतीय टीम इस समय बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रही है, जिससे वो विपक्षी टीम पर भारी पड़ती है। इसका नजारा UAE के खिलाफ देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के माइंडसेट बिल्कुल अलग हैं। वो बेखौफ अंदाज से क्रिकेट खेल रहे हैं। ये एकदम से नहीं हुआ, बल्कि एक प्रोसेस के तहत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत की डॉमेस्टिक क्रिकेट में जो टी20 के मैच होते हैं, वे काफी शानदार तरीके से होते हैं। खिलाड़ियों को यहां पर तैयार किया जाता है और जब यही क्रिकेटर टीम इंडिया में आते हैं तो शानदार प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी जिस तरह से बल्लेबाजी करता है, वो लाजवाब है। T20I में उसका स्ट्राइक रेट 190 से ऊपर है। वो तेजी से रन बनाता है। इसकी वजह IPL और भारत की डॉमेस्टिक क्रिकेट है। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने पाकिस्तानी टीम के बारे में वसीम अकरम से सवाल किए।
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने वसीम अकरम से पूछा कि क्या पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने को लेकर आश्वस्त है। इस पर वसीम अकरम ने कहा कि बिल्कुल, इस समय पाकिस्तान टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है। ये टीम अपने लिए नहीं खेल रही है। इसको एवरेज की कोई फिक्र नहीं हैं। इसलिए पाकिस्तान की टीम हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
ओमान के खिलाफ मुकाबले पर भी वसीम अकरम ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ओमान के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जब आप गेंदबाजों को पहले नहीं देखें हो तो आप संभलकर खेलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद हारिस की बल्लेबाजी की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि मैं मोहम्मद हारिस को तीसरे नंबर पर रखने के पक्ष में हूं, लेकिन फखर जमां का क्या? जिन्होंने जीवन भर ओपनिंग की है। उन्हें चौथे नंबर पर भेजा जाता है, लेकिन जब आपकी प्लेइंग इलेवन में 5-6 ओपनर हों तो आपको यही संघर्ष करना पड़ता है। एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *