टनकपुर में सट्टा खेलते तीन गिरफ्तार

चंपावत{ गहरी खोज }:एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर जिलेभर में सट्टा, जुआ एवं मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में 12 सितंबर को सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन एवं एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम ने गुप्त सूचना पर टनकपुर के शारदा घाट गेट, नंदाराम धर्मशाला के निकट, पिथौरागढ़ चुंगी रोड पर स्थित कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपितों को सट्टा खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि कस्बा टनकपुर में लंबे समय से सलमान नामक व्यक्ति पूरे शहर का सट्टा विवरण और पैसों का लेन-देन संभालता है। उसने दिल्ली निवासी सोनू को भी इस अवैध कारोबार से जोड़ा है। सभी लेन-देन व्हाट्सएप के माध्यम से होते हैं। आरोपितों ने बताया कि टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में करीब 25-30 अन्य लोग भी सट्टा कारोबार में सक्रिय हैं। एसओजी ने उनकी पहचान कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान टनकपुर निवासी किशोर शर्मा उर्फ बगड़ उम्र 47 वर्ष, राजकुमार उर्फ राजू उम्र 42 वर्ष और सलमान उम्र 28 वर्ष, तीनों निवासी टनकपुर, के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट के साथ हेड कांस्टेबल मतलूब खान, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट, कांस्टेबल नासिर हुसैन व कांस्टेबल उमेश राज शामिल रहे।