मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग को 1.5 करोड़ की हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन की दी सौगात

0
63d5e1503491dd32b731c8606f4158b1

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक रेखा गुप्ता ने अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र को हॉटलाइन मेंटेनेंस वैन की सौगात दी। 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह अत्याधुनिक वैन बिना बिजली काटे बिजली के तारों की मरम्मत करेगी। आने वाले समय में यह व्यवस्था पूरी दिल्ली में लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, जबकि पूरी दिल्ली में 44 हजार नई लाइटें लगाकर रोशनी और सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा। मुनक नहर के पास 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण होने जा रहा है। इसी नहर पर नया छठ घाट बनेगा। आज मुनक नहर हादसे के पीड़ित परिवार को मदद राशि भी दी गई। भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए नहर की देखरेख, बैरिकेडिंग और साफ-सफाई की पूरी जिम्मेदारी अब दिल्ली सरकार निभाएगी।
उन्होंने कहा कि हैदरपुर में नया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है। सीए ब्लॉक में नया यूजीआर बनाया जा रहा है ताकि जलापूर्ति की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो सके। यहीं योगा शेल्टर का निर्माण शुरू हो चुका है और बच्चों के लिए नया प्ले एरिया तथा प्लेस्टेशन भी तैयार किया जाएगा। हमारी सरकार ने शीशमहल पार्क के पास 12 हजार गज के अवैध कब्जे को हटाकर जनता की जमीन वापस दिलाई है। इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।
इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री आज गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के पास रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण यह पूरी सड़क अतिक्रमण की चपेट में थी। हमारी सरकार ने इसे हटवाया और अब यहां 12 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क टीवी टॉवर से सीधे रिंग रोड तक कनेक्टिविटी देगी जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को सुगम आवागमन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *