ओमान को हराने के बाद पाकिस्तान का जोश सातवें आसमान पर

0
image-1-1-1

दुबई{ गहरी खोज } : एशिया कप 2025 का रोमांच पूरे सबाब पर है। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप ए मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से पटखनी देकर टूर्नामेंट में बढ़िया शुरुआत की। इस जीत से पाकिस्तानी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। जीतने के बाद कप्तान सलमान अली आगाके तेवर बदल गए है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि अगर उनकी टीम इसी तरह खेलती रही, तो वे किसी भी टीम को मात दे सकते हैं।
ओमान के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई लेकिन साथ ही सुधार की जरूरत भी बताई। कप्तान ने कहा कि गेंदबाजी शानदार रही, मैं उनसे बेहद खुश हूं। दुबई और अबू धाबी की पिचों पर यह बहुत काम आएगा। बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश है लेकिन अगर हम अपनी योजनाओं पर डटे रहे, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 66 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि कप्तान आगा का मानना है कि टीम को मिली शुरुआत के बाद उन्हें 180 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन क्रिकेट खेल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत से भिड़न्त पर है। पाकिस्तान की अगली टक्कर अब 14 सितंबर को दुबई में भारत से होगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच माना जा रहा है। पाकिस्तान की इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ असली परीक्षा होगी। खासकर तब, जब भारतीय टीम के पास सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *