जयपुर में एक बार फिर गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने का होगा प्रयास

0
22c48f4f1117def849d66579ef3f92b3

जयपुर{ गहरी खोज }: जयपुर में एक बार फिर गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने का होगा प्रयास। इसके लिए रविवार को जल महल से हजारों वाहन सवार भगवा रैली निकालेंगे। युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से आयोजित होने वाली रैली में 30 हजार लोग जुटेंगे। सुबह 11 बजे साधु-संत रैली को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही वाहन चालक भगवा झंडा लेकर चलेंगे।
युवा शक्ति मंच राजस्थान के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि संकल्प हिन्दू राष्ट्र बनाने का है। इसके लिए 8वीं रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली का आयोजन 10 साल से किया जा रहा है, लेकिन दो साल कोरोना काल में ये आयोजन नहीं हो सका था।
स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में होगा आयोजन: -शेखावत ने बताया कि रैली का आयोजन स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में होगा। इस दौरान हिंदू राष्ट बनाने के साथ गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग होगी। इसके लिए पूरे प्रदेश से युवाओं को जोड़ा जा रहा है। इस दौरान जल महल से शुरूआत होकर रामगढ़ मोड़, चूंगी आदि स्थानों से होकर आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में रैली का समापन होगा।
10 हजार दोपहिया और 500 चार पहिया वाहन होंगे शामिल:- युवा शक्ति मंच राजस्थान महामंत्री के गौरीशंकर खोरवाल और जिला अध्यक्ष लक्ष्य मेहरा ने बताया कि रैली में 10 हजार दोपहिया और 500 चार पहिया वाहन शामिल होंगे। इसके लिए प्रशासन से परमिशन ली गई है। साथ ही 6 डीजे साउंड से हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करते हुए गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने का आह्वान किया जाएगा। रैली को व्यवस्थित करने के लिए 1 हजार वॉलिंटियर्स लगाए जाएंगे, जो ट्रैफिक और अन्य व्यवस्था संभालेंगे।
साधु-संत और जनप्रतिनिधि को किया आमंत्रित:- संगठन के उपाध्यक्ष कमल सैनी ने बताया रैली में साधु-संत और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। शेखावत ने बताया कि जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, टाइगर राजा सिंह, बाल मुकुंद आचार्य, रवि नय्यर आदि को आमंत्रित किया गया है। साथ ही अलग-अलग धाम के महाराज व साधु-संतों को आमंत्रित किया है, जिनमें से कई की सहमति मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *