श्रीलंका की पीएम डॉ. हरिनी अमरसूर्या को दी जाएगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि : डीयू

0
f844c671ececd20e82d5fb71475531d0

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: श्रीलंका की प्रधानमंत्री और डीयू की पूर्व छात्रा डॉ. हरिनी अमरसूर्या को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दी। शुक्रवार काे दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) की 1278वीं बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने बताया कि उन्हें आगामी भारत यात्रा के दौरान एक विशेष दीक्षांत समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा। कुलपति ने बैठक में कॉलेजों की खाली सीटों पर ओपन मॉप-अप राउंड के तहत फिजिकल एडमिशन का प्रावधान करने का सुझाव दिया, जिसे सदस्यों ने मंजूरी दी। वहीं, ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा के तहत संयुक्त 5% आरक्षण को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि कॉलेज अपनी सुविधाओं के अनुसार 3 : 2 का अनुपात तय कर सकेंगे। कुलपति ने कहा कि डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने 1991-94 में हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक किया था और अब विश्वविद्यालय उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करेगा।
एनईपी 2020 के तहत शुरू हुए यूजी के चौथे वर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज में रिसर्च डिस्कशन रूम बनाया जाए तथा शिक्षकों के लिए भी कमरों की व्यवस्था की जाए। बैठक में पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए नए दिशा-निर्देश भी पारित किए गए। अब न्यूनतम 12 से 16 क्रेडिट अनिवार्य होंगे, जिनमें शोध पद्धति, रिसर्च पब्लिकेशन एथिक्स, रिसर्च टूल्स और विषय-विशेष ऐच्छिक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *