कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हाशिए पर, जनाधार और राजनीतिक वर्चस्व खो चुकी: मदन राठौड़

0
f91188de5836302e171081f4a13c47b8

जयपुर{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह हाशिए पर चली गई है और अपना जनाधार व राजनीतिक वर्चस्व खो चुकी है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलताओं से बौखला गई है और अब ओछे व अशोभनीय हथकंडों पर उतर आई है। कभी ‘मोदी सरनेम’ को लेकर व्यक्तिगत हमले करना, तो कभी प्रधानमंत्री को गालियां देना, कांग्रेस की यही राजनीति रह गई है। राठौड़ ने कहा कि पूर्व में भी ऐसे बयान देने पर खुद राहुल गांधी को न केवल माफी मांगनी पड़ी थी, बल्कि उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई भी हुई थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता ‘मां’ के नाम पर आपत्तिजनक और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते है यह अत्यंत निंदनीय और राजनीति की गिरावट का प्रतीक है। कांग्रेस ने बिहार में अपने स्टेट हैंडल पर जो वीडियो अपलोड किया वो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब कोई दल पूरी तरह हताश और निराश हो जाता है, तब वह इसी प्रकार की ओछी राजनीति का सहारा लेता है। राठौड़ ने कहा कि भारतीय राजनीति में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गई, जैसी आज कांग्रेस दिखा रही है। जनता सब देख रही है और समय आने पर कांग्रेस को इसका उचित सबक सिखाएगी। कांग्रेस के इन कृत्यों को समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा और जनता इसका करारा जवाब देगी। देश की जनता, विशेषकर बिहार की जनता, आगामी चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण रूप से नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *