एफएसआईबी ने एसबीआई के एमडी पद के लिए रवि रंजन का चयन किया

0
fewqsaZ

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था, एफएसआईबी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक पद के लिए रवि रंजन की सिफारिश की है। रंजन इस समय एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक हैं और वह प्रबंध निदेशक विनय एम टोंस की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 को पूरा होगा। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने 11 सितंबर, 2025 को एसबीआई में प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए नौ उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। ब्यूरो ने कहा, ”साक्षात्कार में प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए, ब्यूरो एसबीआई में एमडी पद के लिए रवि रंजन की सिफारिश करता है।” एसबीआई बोर्ड का नेतृत्व चेयरमैन करते हैं, जिनकी सहायता के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *