बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी, तलाशी में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

0
bombay-high-court_1587707820

मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई स्थित ऐतिहासिक मुंबई उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की झूठी धमकी भरे मैसेज से शुक्रवार को दोपहर में खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को खाली करवाकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने से सुरक्षा रक्षकों ने राहत की सांस ली।
मुंबई पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उच्च न्यायालय के ईमेल पर आज दोपहर करीब 01 बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिला था। इस मैसेज के बाद उच्च न्यायालय प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी और पूरा परिसर खाली करवा लिया गया। बार एसोसिएशनों को अपने सदस्यों को सूचित करने के लिए कहा गया, जिसके बाद वकील, वादी और अदालत के कर्मचारी इमारत से बाहर निकल गए। एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने कहा, अदालत के अधिकारियों के अनुरोध पर, हमने सभी सदस्यों को परिसर खाली करने के लिए सूचित कर दिया है ताकि पुलिस पूरी तरह से जाँच कर सके।
इस धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंडे पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और परिसर में तलाश अभियान शुरु कराया। साथ ही उच्च न्यायालय के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस बल का बंदोबस्त किया गया । हालांकि यहां सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली है। पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की शिकायत आजाद मैदान पुलिस में दर्ज की है और मैसेज भेजने वाले तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *