म्यांमार सेना का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पूर्वी कमान मुख्यालय, उपहार में दी आईटी लैब उपकरण

कोलकाता{ गहरी खोज }: म्यांमार सेना का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग पहुंचा। म्यांमार से इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल को को ऊ, कमांडर बीएसओ-1 ने किया। वहीं, भारत की ओर से पूर्वी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्गा के अनुसार द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के लिए दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने काे लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, भारतीय सेना ने म्यांमार सेना के प्रतिनिधिमंडल को डिजिटल प्रशिक्षण क्षमताओं को मज़बूत करने और सूचना प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए उन्नत आईटी लैब उपकरण भेंट किए। साथ ही म्यांमार ने सेना में डिजिटल ट्रेनिंग क्षमताओं को बढ़ाना और सूचना प्रबंधन को सुदृढ़ करने काे लेकर बुनियादी रक्षा ढांचे के आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी-संचालित सहयोग को बढ़ावा देने में भारत को रेखांकित किया।
भारतीय सेना द्वारा किया गया समर्थन म्यांमार के रक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने और प्रौद्योगिकी आधारित सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच गहरे होते रणनीतिक और रक्षा संबंधों का प्रतीक है।