बिहार में एआई वीडियो पोस्ट पर मचा बवाल, राजग नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पटना{ गहरी खोज }: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां हीराबेन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दरभंगा में अपशब्द बोलने का मामला तूल पकड़ा और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जनरेटेड वीडियो ने सियासी बवंडर मचा दिया है।
कथित रूप से कांग्रेस की ओर से जारी इस वीडियो में प्रधानमंत्री को सोते हुए दिखाया गया है और इसी दौरान सपने में उनकी मां को दिखाया गया है। सपने में मां आकर प्रधानमंत्री को डांटती हैं। अब वीडियो की भाषा को लेकर विवाद छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस तरह से मोदी की माँ का एआई वीडियो बनाना धोखाधड़ी का मामला है, ऐसा करने वाले जांच और कानूनी सजा के हकदार हैं।
बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह निंदनीय है। कांग्रेसवाले बहुत नीचे गिर रहे हैं। देश के लोग कांग्रेस पार्टी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। उन्हें इसके पीछे के कारणों पर गौर करना चाहिए। एक रिक्शावाले की मां को भी गाली देंगे तो वह बोलेगा कि मुझे अपमानित कीजिए, मेरी मां को नहीं। यहां तो देश के प्रधानमंत्री की मां पर इस तरह की बातें हो रही हैं। एआई से वीडियो बनाकर ऑफिशियल पेज से मजाक उड़ाया जा रहा है, इससे घटिया बात और क्या हो सकती है? देश का प्रधानमंत्री क्या कर रहा है, यह देश की जनता देख रही है। कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जब हार पक्की हो, तो राजनीतिक दलों के लिए अपना मानसिक संतुलन बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है। इस बार का ट्वीट इनकी हताशा और बौखलाहट को जाहिर करता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जब राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ हो रही थी, उस दौरान दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माँ को लेकर अपशब्द कहे गए थे। इस घटना के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया था। प्रधानमंत्री ने भी इसको लेकर विपक्ष पर हमला किया था और बोलते-बोलते भावुक हो गए थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से बिहार बंद भी किया गया था।