नाले के किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

राजगढ़{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा में नाले के समीप लगे खजूर के पेड़ पर शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुल्तानपुरा में नाले के समीप लगे खजूर के पेड़ पर 35 वर्षीय पवन पुत्र प्रेमनारायण जाटव निवासी बांडीखाली ब्यावरा का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक टाइल्स लगाने का काम करता था और अविवाहित होने के साथ वह परिवार से पिछले डेढ़ साल से अलग होकर रिश्तेदार के घर विराट नगर रहता था। बीते रोज वह अपने साथियों से कहकर निकला कि वह काम से सुठालिया जा रहा है तभी से वह वापस नहीं लौटा। सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लिया। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।