बिहार में पटना-गया रेलखंड पर छह दिनों से लापाता यवक-युवती का टुकड़ों में मिला शव

0
Patna-Crime

पटना{ गहरी खोज }: बीते छह दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का शव शुक्रवार को पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास छह टुकड़ों में मिला हैं। युवक और युवती के शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर फैले मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मसौठी पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान धनरूआ के छाती निवासी लवली कुमारी 15 वर्ष और श्रीरामपुर निवासी सुबोध कुमार उर्फ लोहा के रूप में हुई है। ये दोनों 6 दिन से घर से लापता थे। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग में ही हुई है।
मसौढ़ी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कन्हैया सिंह का कहना है कि प्रेमी-प्रेमिका का शव पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास मिले हैं। लड़की और लड़के की मदद उनका एक दोस्त कर रहा था, जो फिलहाल लापता है। लापता युवक के परिवार भी उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को घर से भागने के बाद लड़का और लड़की पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। इसके बाद परिजनों ने 7 सितंबर को मामला दर्ज कराया और लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। जांच में सामने आया है कि 11 सितंबर की रात परिजनों को दोनों के किराए के घर का पता चला। इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया और शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कबजे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस बीच पीड़िता की दादी लीला कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि 6 सितंबर की रात गांव के पास शौच के लिए निकली उनकी पोती को तीन लोगों ने पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया था। दादी ने दावा किया कि बाइक पर आए सुबोध कुमार और सुधांशु ने उन्हें धमकी दी और लड़की को जबरन अपने साथ ले गए। पुलिस फिलहाल हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *