रद्दी की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, एक करोड़ मूल्य का 20 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा

चित्तौड़गढ़{ गहरी खोज }: चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर आईसर ट्रक में लदान कर ले जाया जा रहा करीब 1 करोड़ मूल्य का 20 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है। इस मामले में आरोपित की भी गिरफ्तारी हुई है, जिससे अनुसंधान किया जा रहा है
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि नारकोटिक्स राजस्थान में मादक पदार्थ विरोधी अभियान को लगात जारी रखे हुवे है। विशिष्ट जानकारी के आधार पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ सेल के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रख कंटेनर ट्रक को अरोली टोल प्लाजा पर रोका गया। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि रद्दी कागजों के बैगों के नीचे कंटेनर में अवैध डोडा चूरा छिपा कर रखा था। उक्त ट्रक कंटेनर की तलाशी लेने पर इसमें कुल 2051.370 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुए। मौका कार्यवाही पूरी करने के बाद बरामद डोडा चूरा को ट्रक सहित जब्त कर लिया गया। इस संबंध में चित्तौड़गढ़ सेल पर एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उप नारकोटिक्स आयुक्त ने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी। गौरतलब है कि नारकोटिक्स चितौड़गढ़ की टीम के दो दिन पूर्व ही एक ट्रैक्टर से 88 किलो डोडा चूरा पकड़ा था। ट्रैक्टर की ट्रॉली में गुप्त चैंबर बना कर डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी।